नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी होमगार्ड बताया जा रहा है. दरअसल, नाबालिग को उसकी मां ने डांट दिया था, जिसके बाद वह नाराज होकर अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकली थी. इस बीच रास्ते में एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर एक घर में ले गया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पुलिस ने प्रमोद और वंश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने ही आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है, जब नाबालिग अपने घर से बड़ौत जाने के लिए निकली थी. इस मामले में सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.