नई दिल्ली:गाजियाबाद के मुरादनगर के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर वह आज किसानों को समर्थन देने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने सुबह से ही उनको घरों और ऑफिस में ही नजरबंद कर दिया है.
मुरादनगर में सपा नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद अखिलेश यादव ने किया था प्रदर्शन का ऐलान
आज पूरे उत्तर प्रदेश में कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन का ऐलान किया है. ऐसे में आज मुरादनगर के समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में रैली निकालने की योजना बना रहे थे. लेकिन मुरादनगर पुलिस ने उनको नजरबंद कर दिया है.
पुलिस ने नेताओं को घर पर ही किया नजरबंद
ईटीवी भारत को मुरादनगर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष परवेज चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आज सभी जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसान जागृति पदयात्रा निकालने के लिए प्रतिबद्ध थे. बॉर्डर पर मौजूद किसानों को समर्थन देने के लिए वह लोग इकट्ठा हो रहे थे. लेकिन स्थानीय पुलिस ने सभी समाजवादी के पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर और ऑफिस में ही नजर बंद कर दिया है. इस पूरे मामले पर सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है.
किसानों का नहीं कर पाए समर्थन
ईटीवी भारत को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव फारुख चौधरी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आज मुरादनगर के सभी कार्यकर्ता किसानों को समर्थन देने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक उनको ऑफिस पर ही नजरबंद कर दिया. मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष शोएब चौधरी का कहना है कि पुलिस के रोके जाने के कारण वह अपने रैली नहीं निकाल पाए.