नई दिल्ली:डीटीसी बस में मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुधीर और बलदेव सिंह के तौर पर हुई है. दोनों कल्याणपुर इलाके का रहने वाला है .
चलती बस में लूट
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे एक युवक डीटीसी बस से जा रहा था. मंडावली इलाके से गुजर रही बस में सवार दो बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूट लिया और चलती बस से कूदकर कर भागने लगा, युवक भी बस से उतर कर शोर मचाते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. शोर सुनकर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल कौशल और कॉन्स्टेबल चेतन ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया.