दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक के डर के साए में जीने को मजबूर थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नोएडा में महिला को धमकी देने वाला गिरफ्तार

नोएडा में महिला और उसके परिवार को तरह-तरह की धमकी देने वाले सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Police arrested lover who threatened woman) लिया है. आरोपी महिला के परिवार के सदस्यों को जान से मारने तक की धमकी दे चुका है.

Police arrested lover who threatened woman
Police arrested lover who threatened woman

By

Published : Dec 21, 2022, 11:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक सिरफिरे आशिक द्वारा विवाहित महिला का पीछा करने और उसपर शादी का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां जेवर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला एक सिरफिरे आशिक के कारण डर के साए में जीने को मजबूर थी. इतना ही नहीं, सिरफिरे व्यक्ति ने विवाहित महिला के पति को भ्रमित कर उसकी शादी तक तुड़वा दी और उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे डाली. इसपर महिला ने तंग आकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर (Police arrested lover who threatened woman) लिया गया है.

दरअसल अलीगढ़ की मूल निवासी और वर्तमान में जहांगीरपुर कस्बे में रहने वाली महिला ने बताया कि मनीष नामक युवक उसका पीछा करता था और उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. जब महिला के परिवार ने उसकी शादी करा दी, तो सिरफिरे युवक ने उसके पति को मैसेज के माध्यम से भ्रमित कर दिया और शादी तुड़वा दी. इतना ही नहीं, वह महिला को यह भी धमकी देता था कि महिला ने उससे शादी नहीं की तो वह उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देगा. जब महिला के पिता और भाई ने युवक को समझाने की कोशिश की तो उसने उन दोनों को भी जान से मारने की धमकी दे डाली. महिला ने बताया कि वे दोनों साथ में पढ़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-'टीचर को भगाकर मैंने शादी की है, अब पापा दे रहे हैं धमकी'.. VIDEO में देखिए प्रेमिका की दुहाई

खौफ के साए में जी रही महिला के परिवार ने अंततः इसकी शिकायत डीसीपी वीमेन सेफ्टी सेल से की तो उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर आरोपी मनीष को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसा न हो. हालांकि मनीष अपनी करतूतों से बाज नहीं आया दो दिन बाद ही फिर से धमकियां देनी शुरू कर दी. यह बात महिला ने डीसीपी वीमेन सेफ्टी सेल से साझा की और उसके मैसेज दिखाए तो डीसीपी के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details