नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक सिरफिरे आशिक द्वारा विवाहित महिला का पीछा करने और उसपर शादी का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां जेवर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला एक सिरफिरे आशिक के कारण डर के साए में जीने को मजबूर थी. इतना ही नहीं, सिरफिरे व्यक्ति ने विवाहित महिला के पति को भ्रमित कर उसकी शादी तक तुड़वा दी और उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे डाली. इसपर महिला ने तंग आकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर (Police arrested lover who threatened woman) लिया गया है.
दरअसल अलीगढ़ की मूल निवासी और वर्तमान में जहांगीरपुर कस्बे में रहने वाली महिला ने बताया कि मनीष नामक युवक उसका पीछा करता था और उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. जब महिला के परिवार ने उसकी शादी करा दी, तो सिरफिरे युवक ने उसके पति को मैसेज के माध्यम से भ्रमित कर दिया और शादी तुड़वा दी. इतना ही नहीं, वह महिला को यह भी धमकी देता था कि महिला ने उससे शादी नहीं की तो वह उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देगा. जब महिला के पिता और भाई ने युवक को समझाने की कोशिश की तो उसने उन दोनों को भी जान से मारने की धमकी दे डाली. महिला ने बताया कि वे दोनों साथ में पढ़ चुके हैं.