नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नाबालिक युवती का अपहरण कर जबरन उसकी शादी कराने के मामले में थाना इकोटेक तीन पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक महिला सहित तीन आरोपियों में युवती की भाभी के रिश्तेदार भी शामिल हैं. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में सीआरपीएफ कैंप के पास सीएनजी पंप पर सोमवार की रात कुछ लोगों का झगड़ा हो रहा था. झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवती को अन्य लोग जबरन कार में बिठाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये लोग जबरन उसकी शादी करने के लिए उसको लेकर जा रहे हैं. जबकि वह शादी नहीं करना चाहती है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें-रोहिणी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को दबोचा, 11 केस सुलझे
नाबालिग युवती ने पुलिस को बताया कि वह जेजे कॉलोनी दिल्ली के रहने वाली है. उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने भाई दिलकुश और भाभी सलोनी के साथ मेट्रो स्टेशन के सामने गुड़गांव में रहती है. युवती ने बताया कि उसकी भाभी सलोनी ने अपने दोस्त पवन ठाकुर व चांदनी शर्मा के साथ मिलकर उसकी जबरन शादी की योजना बनाई. भाभी जयदेव नाम के युवक से जबरन उसकी शादी करना चाह रही है.
युवती की शिकायत के आधार पर ईकोटेक तीन पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी बबीता शर्मा, अजय और जयदेव के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-50 से अधिक मामलों में शामिल ऑटो लिफ्टर को क्राइम ब्रांच ने मोहन गार्डन से किया गिरफ्तार