दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आया हत्या का सच - दिल्ली में हत्या की घटनाएं

दिल्ली में 35 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की. woman murder cases in delhi, Police arrested husband accused of murdering woman

Police arrested husband accused of murdering woman
Police arrested husband accused of murdering woman

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:55 AM IST

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में मंगलवार रात हुई 35 साल की महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पति को शक था की पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है, जिसकी वजह से उसने पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी.

जिले के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन एक बजे दयालपुर थाना पुलिस को चांद बाग के गली नंबर 12 की मकान में महिला की हत्या के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हत्या के बाद से ही महिला का पति मौके से फरार था, जिसके चलते हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जांच से पता चला कि मृतक महिला के उसते से पति से संबंध ठीक नहीं थे और अक्सर दोनों के के बीच लड़ाई होती थी. मृतक महिला की यह दूसरी शादी थी. दोनों के चार बच्चे हैं, जिसमें से महिला को एक बच्चा पहले पति से है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने सर्विलांंस के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे इस बात का शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है. इसी के चलते वह पत्नी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: चंदे की पर्ची काटने के विवाद में नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-Delhi Riots Case: कोर्ट ने दिलबर नेगी हत्या मामले में 11 लोगों को बरी किया, कहा- आरोपियों की सीधे तौर पर संलिप्तता नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details