नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा केथाना बिसरख की पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अवैध गांजा की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से दो किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
दरअसल शनिवार को बिसरख पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. तस्कर की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के कटहेड़ा गांव निवासी सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी और वह गांजे की तस्करी कर धन अर्जित कर रहा था. आरोपी पर दादरी और बिसरख थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से मामले दर्ज हैं.
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार:वहीं एक अन्य मामले में झगड़े के बाद अवैध हथियार से डर व भय का माहौल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ रबूपुरा थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. बताया गया कि आरोपी यूपी के मिर्जापुर के गांव का रहने वाला है और उसका नाम मनोज है. उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.