नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) टाउनशिप में एक वेयरहाउस से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए चार होम थिएटर और एक ट्रक भी बरामद किया है. चोरी करने वाले तीन आरोपी इस कंपनी में काम करते थे जबकि चौथा ट्रक ड्राइवर है.
दरअसल, 28 सितंबर को मीटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ के द्वारा दादरी पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. सूचना में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का डीएमआईसी टाउनशिप में फोरमी वेयरहाउस कंपनी परिसर है, जहां से कुछ कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा चोरी की जा रही है. सूचना के आधार पर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता और कंपनी मैनेजर के साथ कंपनी का सामान ले जाने वाले ट्रक ड्राइवर सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दादरी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की सूचना के आधार पर पुलिस शिकायतकर्ता के साथ जब कंपनी पहुंची तो वहां पर गाड़ी का ड्राइवर बिहार के छपरा निवासी जितेंद्र महतो तथा ट्रक में सामान लोड करने वाले तीन आरोपी मौजूद थे. इनमें लुहारली गांव निवासी अंकित, भोगपुर गांव निवासी यतीश भाटी और स्योराजपुर गांव निवासी सहदेव भाटी मौके पर मौजूद मिले. पुलिस ने चोरी करने वाले चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार बोट कंपनी के होम थिएटर सहित ट्रक को बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी इस वेयरहाउस में काम करते थे और कंपनी से सामान को चोरी करके बाहर मार्केट में बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे. चोरी का सामान बेचकर जो धन प्राप्त होता था, उसे आपस में बंटवारा कर लेते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः
- crime in delhi: आनंद विहार बस अड्डे से पकड़ा गया नकली नोट का सप्लायर, पुलिस के हाथ लगे सवा लाख रुपए के नकली नोट
- हरी नगर पुलिस ने झपटमार को दबोचा, नई दिल्ली इलाके से आकर वेस्ट दिल्ली में देता था वारदात को अंजाम