नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सुनसान जगहों पर हथियार के बल पर लूटने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट की स्कूटी, आईफोन, तमंचा, पिस्टल और नगदी बरामद की गई है. ये लुटेरे हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन, बाइक और अन्य सामान लूट लेते थे. ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों इसी तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 21 मार्च 2023 को आईआईएमटी कॉलेज के पास से एक स्कूटी चोरी हो गई थी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसके साथ ही इसी कॉलेज के पास से 4 अप्रैल 2023 को लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर मोटरसाइकिल और आईफोन लूट कर फरार हो गए थे.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों कई ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एलजी गोल चक्कर के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें थाना सूरजपुर निवासी मुस्तकीम और शौकीन, जिला अमरोहा निवासी सुमित यादव और जिला बुलंदशहर निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई दो स्कूटी, एक आईफोन मोबाइल, एक तमंचा, एक पिस्टल और 2320 रुपये नगद बरामद किए हैं.