दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों के इलाज के नाम पर डॉक्टर ने अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Deputy Commissioner of Police Harish Chander

नोएडा में डॉक्टर द्वारा मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों के इलाज के नाम पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested doctor who made obscene videos
Police arrested doctor who made obscene videos

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस को मिली शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने मानसिक रूप से विक्षिप्त कुछ बच्चियों का इलाज करने के नाम पर उनका अश्लील वीडियो बनाया और इंटरनेट पर पोस्ट की. इतना ही नहीं डॉक्टर ने बच्चों उन बच्चियों के घरवालों को कुछ फोटो के आधार पर ब्लैकमेल भी किया.

पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का नाम गुरदीप सिंह है और सेक्टर 30 में वह एक क्लीनिक संचालित करता है. क्लीनिक में वह मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का इलाज करता था. उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने 10 से 11 साल की कई मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों की नग्न तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी की.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: सीलमपुर में मामा के दोस्त ने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 (क), 354 (ख), 67डी सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 11 और धारा 12 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 40 स्थित एक स्कूल अध्यापक का मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के नाम पर उनका यौन शोषण करने का मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ें-चाकू की नोंक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details