नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में जितने भी फर्जी नाम-पते और दस्तावेज से सिम कार्ड मिल रहे हैं. उनका सीधा कनेक्शन वेस्ट बंगाल से मिल रहा है. ये खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने किया है. दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म हो जाने का झांसा देकर उनसे साइबर फ्रॉड किया करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बड़ी कंपनी का डाटा हुआ लीक:मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. यह दोनों साइबर फ्रॉड हैं. इनमें सिद्धार्थ नाम का शख्स मुख्य आरोपी है. आरोपित लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को फोन करके कहता था कि उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है. उसे रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. आरोपी ने अब तक लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी का एक साथी श्रीकांत भी है, जो उन लोगों का डाटा उपलब्ध कराता है, जो पॉलिसी धारक हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी धारकों का डाटा आरोपी के पास कैसे आया.