दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Ghaziabad: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग, फर्जी सिम कार्ड का बंगाल कनेक्शन ? - पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग

गाजियाबाद में साइबर ठगों ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड का वेस्ट बंगाल से कनेक्शन मिला है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग
पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग

By

Published : Apr 5, 2023, 6:54 PM IST

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में जितने भी फर्जी नाम-पते और दस्तावेज से सिम कार्ड मिल रहे हैं. उनका सीधा कनेक्शन वेस्ट बंगाल से मिल रहा है. ये खुलासा गाजियाबाद पुलिस ने किया है. दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म हो जाने का झांसा देकर उनसे साइबर फ्रॉड किया करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बड़ी कंपनी का डाटा हुआ लीक:मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. यह दोनों साइबर फ्रॉड हैं. इनमें सिद्धार्थ नाम का शख्स मुख्य आरोपी है. आरोपित लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को फोन करके कहता था कि उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है. उसे रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. आरोपी ने अब तक लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी का एक साथी श्रीकांत भी है, जो उन लोगों का डाटा उपलब्ध कराता है, जो पॉलिसी धारक हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी धारकों का डाटा आरोपी के पास कैसे आया.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला

फर्जी सिम का वेस्ट बंगाल कनेक्शन:आरोपी ठगी की घटना के बाद उस नंबर को बंद या तोड़ कर फैक दिया करते थे. पुलिस ने खुलासा किया है कि दिल्ली एनसीआर में जितने भी भारी मात्रा में फर्जी एड्रेस पर जारी किए गए सिम आते हैं. वह पश्चिम बंगाल से खरीदे गए होते हैं. जाहिर है इस मामले में फर्जी सिम का पश्चिम बंगाल कनेक्शन अब पुलिस को खंगालना होगा. पुलिस का दावा है कि मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही उस बड़ी इंश्योरेंस कंपनी से भी संपर्क साधा जा रहा है, जिसका डाटा लीक हुआ है.

ये भी पढ़ें:Kerala Train Fire Case: शाहीनबाग से जुड़े शाहरुख सैफी के तार, केरला पुलिस की दिल्ली में छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details