नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है. दो दिन में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो मुठभेड़ में चौथा बदमाश पकड़ा गया है. बदमाश का नाम सलमान है, जो दिल्ली का रहने वाला है. सलमान के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब हो गया है, जिसके लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है. एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक, पुलिस मूवी मैजिक सिनेमा के सामने संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति लालबाग की तरफ से आते दिखाई दिए, जिन्हे चेकिंग के लिए रोका गया. इस पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.