नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-57 स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी से लाखों रुपये और सामान चोरी कर फरार होने वाले कैशियर और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-58 थाने से गिरफ्तार किया. कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई थी. इनके पास से पुलिस ने चार लाख पांच हजार 230 रुपये नगद और सिपमेंट बॉक्स बरामद किए. आरोपियों ने ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर का सामान भी चोरी किया था. आरोपियों की पहचान बिसरख निवासी सिकेश, रविंद्र यादव व देवरिया निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है. सिकेश कंपनी में कैशियर है.
ये है मामला: थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों फ्लिपकार्ट कंपनी के हब इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि कि एक अक्टूबर की रात को कंपनी के कर्मचारी नवीन और दीपक ऑफिस का ताला लगाकर चले गए थे. रात की शिफ्ट में काम करने के लिए कर्मचारी अतुल मितरंजन और राजू जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें शटर खुला हुआ मिला. अंदर जाकर चेक करने पर पता चला कि लॉकर में रखा दो दिन का कैश समेत अन्य सामान गायब है. इसमें शुरू से ही कंपनी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता की बात कही जा रही थी.
पुलिस ने जब कंपनी के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो मास्क और हेलमेट लगाकर दो युवक कंपनी के बाहर आए और उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया. बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची तो सामने आया कि कैशियर ने दोनों युवकों को चाबी और लॉकर का कोड उपलब्ध कराकर अंदर भेजा था. कैशियर भी कंपनी से थोड़ी दूर पर खड़ा था. वारदात के बाद तीनों एक ही बाइक से भाग गए. घटना के बाद से ही आरोपी कैशियर नौकरी पर नहीं आ रहा था.