नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. करीब दो महीने पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह फरार हो गया था, जबकि इसके एक साथी को पुलिस ने घायलावस्था में हिरासत में लिया था. इसी दौरान पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. (Police arrested bike thief and robbery accused in Noida)
दरसअल, बीते 24 अक्टूबर को बिसरख थाना पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फिर उसे जेल भेज दिया. वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. बुधवार को पुलिस ने फरार हुए बदमाश दो महीने बाद को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
शातिर लुटेरे का नाम लेखानशू है, जो मूलरूप से गांव बिहारीपुर थाना खैर जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल वह गाजियाबाद में किराए पर रह रहा था. यह अपने साथियों के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करता था. उसके अलावा सुनसान स्थानों पर लोगों से मोबाइल और चेन लूटकर फरार हो जाए करता था. इसके एक साथी अंशु को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जो बीते दिनों पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया था. उपचार के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
सेंट्रो चोर गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तारः वहीं, बीटा 2 थाना पुलिस ने सेंट्रो चोर गैंग के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया था और तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने शातिर इनामी चोर को डोमिनोज गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.