नई दिल्ली/नोएडा: हिट एंड रन मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर सोमवार देर शाम आरोपी चालक सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना का एक 45 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें लाल रंग की तेज रफ्तार कार तीन लोगों को टक्कर मारती दिख रही है. बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गए थे.
क्या था पूरा मामला: नोएडा सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण हाउसिंग सोसाइटी के बाहर लाल रंग की कार का चालक आठ साल की मासूम और बुजुर्ग सहित तीन लोगों को रौंदते हुए फरार हो गया था. घटना दीपावली को देर रात हुई थी. हादसे में घायल बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है. तीनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हिट एंड रन की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
दीपक नामक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 72 वर्षीय मौसा विजय कुमार और उनके दामाद 40 वर्षीय सौरभ सिंह तथा पड़ोस में रहने वाली आठ साल की बच्ची अरन्या को अचानक एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने कुचल दिया. बच्ची विजय कुमार के पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहती है. टक्कर के बाद विजय कुमार सड़क पर अचेत होकर गिर पड़े. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक हादसे के समय शराब के नशे में था. घायल को अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से फरार हो गया.