नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को चरस और गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की उम्र सिर्फ 21 साल है. पिछले कई वर्षों से वह नशे के सामान की खरीद-फरोख्त का काम कर रहा था. होली के मौके पर आरोपी गांजा और चरस लेकर गाजियाबाद आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां पर पुलिस ने करीब तीन किलो गांजा और चरस के साथ अलीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोनी के मलिक सिटी का रहने वाला है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान खड़खड़ी फाटक इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी किराए के मकान में रहता है और अपने घर से आमतौर पर बाहर रहता है. बताया जा रहा है कि वह नशे का सामान लेकर आता है और एनसीआर में सप्लाई करता है. उसके निशाने पर ज्यादातर वे युवक होते हैं जो सस्ता नशे के सामान के आदी होते हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इससे पहले अलीम ने कहां-कहां नशे के सामान को सप्लाई किया है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह नशे का सामान कहां से खरीद कर लाता है.