दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस ने युवती पर कमेंट करने वाले मनचले को किया गिरफ्तार - नोएडा में कार से युवती पर कमेंट करने वाला गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने लड़कियों पर भद्दे कमेंट करने वाले एक मनचले को गिरफ्तार (Police arrested accused who commented on girl) किया है. आरोपी के संबंध में एक युवती ने बीते 14 दिसंबर को ही शिकायत दर्ज कराई थी.

Police arrested accused who commented on girl
Police arrested accused who commented on girl

By

Published : Dec 16, 2022, 12:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 10 स्थित एक चौराहे के पास से पुलिस ने एक मनचले को गिरफ्तार (Police arrested accused who commented on girl) किया है, जो कार में सवार होकर राह चलती लड़कियों के ऊपर फब्तियां कसता था. आरोपी ने कुछ दिन पहले एक युवती के ऊपर भद्दे कमेंट किए थे, जिसके संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही पीड़िता ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर भी साझा किया था.

पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और गुरुवार देर रात में आरोपी को थाना फेज वन से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी की कार को भी बरामद किया गया है. नोएडा के थाना फेस वन पुलिस द्वारा उन्नाव जिले के रहने वाले अनुराग (पुत्र अमरेंद्र सिंह) को सेक्टर-10, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-रोहिणीः नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के संबंध में बीते 14 दिसंबर को पीड़िता की तहरीर पर थाना फेज वन में आईपीसी धारा 354 (क) और 354 (घ) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है और आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details