नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 10 स्थित एक चौराहे के पास से पुलिस ने एक मनचले को गिरफ्तार (Police arrested accused who commented on girl) किया है, जो कार में सवार होकर राह चलती लड़कियों के ऊपर फब्तियां कसता था. आरोपी ने कुछ दिन पहले एक युवती के ऊपर भद्दे कमेंट किए थे, जिसके संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही पीड़िता ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर भी साझा किया था.
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और गुरुवार देर रात में आरोपी को थाना फेज वन से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी की कार को भी बरामद किया गया है. नोएडा के थाना फेस वन पुलिस द्वारा उन्नाव जिले के रहने वाले अनुराग (पुत्र अमरेंद्र सिंह) को सेक्टर-10, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया है.