नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग-अलग थानों में महिला संबंधित दो मामले सामने आए हैं. इसमें एक मामला दुष्कर्म का है, जिसके आरोपी को नोएडा के थाना फेज तीन पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गॉर्डन निवासी देवव्रत रघुवंशी के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती की और उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने युवती को कमरे पर बुलाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार करते हुए निजी फोटो वायरल करने की भी धमकी दी. 14 अगस्त को केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर रह रहा था. शनिवार को किसी काम से वह नोएडा आया, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं एक अन्य मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया. दरअसल मामला थाना सेक्टर 126 का है, जहां रास्ते में महिला के साथ छेड़खानी और बदसलूकी करने की शिकायत की गई थी. पीड़िता ने शिकायत संबंधित थाने और पुलिस कमिश्नर से की थी, जिसपर सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.