नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाने की पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के हाथ की नस काटकर उसका गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसने शव को गांव के तालाब में फेंक दिया था. मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, बिसरख थाना पुलिस को 18 मई को सूचना मिली थी कि अहमदपुर गांव के तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला. महिला का शव देखने से एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और उसके हाथ की नस कटी हुई थी. पुलिस ने पाया कि महिला के हाथ पर साहिबा लिखा था, जिसके बाद आसपास के गांव में जब उसकी शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि महिला का नाम साहिबा था, जो हैबतपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी. इसके बाद महिला के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी दी गई, जिस पर महिला के भाई शकील ने अपनी बहन के प्रेमी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी.
बिसरख पुलिस ने शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि नवंबर 2022 में साहिबा से उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी, जिसके बाद दोनों करीब आए और नया हैबतपुर में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे. इसके बाद 24 दिसंबर को लोगों को दिखाने के लिए शादी कर ली और दोनों एक साथ एक कमरे में रहने लगे.