दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने कर दी प्रेमिका के पति की हत्या - पुलिस ने गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी थी कि जो भी उसकी प्रेमिका के करीब आएगा, वह उसकी जान ले लेगा.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2019, 6:35 AM IST


दरअसल, कृष्णा नगर में ऑटो चालक रोहित की हत्या के आरोपी निखिल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला निखिल चौधरी की फेसबुक से गीता कॉलोनी की रहने वाली काजल से करीब 4 साल पहले दोस्ती हुई थी. निखिल महिला के इश्क में इस कदर पागल हो गया था, कि वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार था.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

विरोध करने पर हत्या का प्लान बनाया
काजल ने भी निखिल से दीवानगी दिखाई और उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया. दोनों बहुत करीब आ गए. इस बात की जानकारी जब काजल के पति रोहित को हुई तो वह काजल का निखिल से मिलने का विरोध करने लगा. यह बात निखिल को नागवार गुजरी उसने निखिल की हत्या का प्लान बनाया.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे कृष्णा नगर में निखिल ने रोहित की हत्या कर दी. पुलिस ने रोहित की हत्या में उसके पत्नी काजल को क्लीन चिट दे दी है. काजल का भी कहना है कि निखिल उसके पति को हत्या की हमेशा धमकी देता था लेकिन पति की हत्या में उसका हाथ नहीं है.

प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

कर देगा हत्या
पुलिस की गिरफ्त में आने के बावजूद निखिल चौधरी को अफसोस नहीं है. पुलिस कस्टडी में निखिल ने बातचीत में बताया कि उसकी काजल से पहली मुलाकात फेसबुक से हुई थी. इसके बाद उसे प्यार हो गया. उसके साथ उसने कई साल बिताए लेकिन अब वह उससे दूर जाना चाहती थी. इसलिए उसने उसके पति की हत्या कर दी. उसकी प्रेमिका से जो भी दोस्ती करेगा या शादी करेगा वह उसकी हत्या कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details