दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Abconding Accused Arrested: गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दुकानों और घरों में बिजली उपकरणों की चोरी करता था.

Police arrested absconding accused in gangster act
Police arrested absconding accused in gangster act

By

Published : Jun 9, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक शातिर अपराधी है और एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो दुकानों और घरों में बिजली के उपकरणों की चोरी करता है.

दरअसल, रबूपुरा पुलिस शुक्रवार को कैंची की पुलिया कस्बा रबूपुरा के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट अधिनियम मामले में फरार चल रहे आरोपी रबूपुरा निवासी सतीश को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ रबूपुरा पुलिस ने 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में मामला दर्ज किया था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें-Two Woman Arrested: बिजनौर से दिल्ली लाकर महिलाएं बेचती थी नशा, 28.5 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य मामले में दादरी पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान फरार चल रहे शातिर आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया, जो रिठौरी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अबरार (जो कि घोड़ी बछेड़ा का रहने वाला है) के साथ बीते 15 दिन पहले तीन लोगों से चोरी का माल सस्ते दामों पर खरीदा था. सोनू ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी अबरार चोरी का माल सस्ते दामों में खरीदते थे और फिर मोटा मुनाफा कमाने के लिए कबाड़ी को बेचते थे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: अंडे का ठेला लगाने वाले ने दी ऐसी वारदात को अंजाम, जिसे सुनकर बड़े-बड़े लुटेरे भी हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details