नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को हल्द्वानी मोड़ से सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ससुराल वालों से अतिरिक्त दहेज की मांग की करता था. मांग पूरी न होने पर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीते दिनों 3 जून को आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. पत्नी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि 3 जून को हल्द्वानी गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी थी और आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हल्द्वानी मोड़ के पास से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति अकबर को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था. वर्तमान में हल्द्वानी गांव में किराए के मकान में रहता था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पति को हल्द्वानी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज