दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in noida: पुलिस ने छिनतई करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों के साथ करता था लूटपाट - encounter between police and miscreants

नोएडा पुलिस ने लोगों से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 6:07 PM IST

छिनतई करने वाला अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में छिनतई करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. ये बदमाश सुबह में सैर पर निकले लोगों से मोबाइल और चेन लूटने का काम करते हैं. पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई तो वहीं दूसरा फरार हो गया है. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है. घायल बदमाश के पास से पुलिस को लूट का मोबाइल फोन,तमंचा और अपाचे बाइक मिला है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आरिफ है.

चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़: शनिवार को थाना सेक्टर-39, नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर -37 पर की चेकिंग जा रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया. बाइक सवार रुके नहीं. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायर किया जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पीछा किया गया.

सेक्टर-43 के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायर किया जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम आरिफ है जो गाजियाबाद का रहने वाला है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल अपाचे (चोरी की), एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

एक दर्जन से अधिक मुकाबले हैं दर्ज: पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का है और इसके द्वारा अब तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट और छिनतई की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. जो कि शुरुआती पूछताछ मे सामने आया है. वहीं इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में और थानों से जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Encounter In Greater Noida: पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, गाड़ी में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details