नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोहरे का फायदा उठाने की कोशिश में बदमाश भी लग गए हैं. इसी कड़ी में एक बदमाश गाजियाबाद में बड़ी वारदात अंजाम देने आया था लेकिन इससे पहले ही उसका सामना चेकिंग कर ही पुलिस से हो गया. 15 हजार रुपए के इस इनामी बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसके बाद बदमाश घायल हो गया.
मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का है, जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. रविवार देर रात पुलिस को बाइक पर संदिग्ध दिखाई दिया. एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक उस संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उसने बाइक दूसरी तरफ घुमा दी और भागने का प्रयास किया। इस बीच उसने पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसके बाद वह संदिग्ध घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी, उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी का नाम गोलू उर्फ वारिस है, जो मधुबन बापूधाम इलाके से फरार चल रहा है और उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि उसके आपराधिक इतिहास की और जानकारी की निकाली जा रही है.