दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में भैंस कारोबारी से 23 लाख की लूट करने वाले 6 आरोपी, महंगे शौक के लिए दिया था वारदात को अंजाम - police arrested 6 accused

कुछ दिनों पहले गाजियाबाद में हाइवे पर भैंस कारोबारी से हुई 23 लाख की लूट मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल 6 आरोपी दिल्ली और नोएडा के रहने वाले हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 8:16 PM IST

भैंस कारोबारी से लूट का खुलासा करते डीसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महंगे शौक और लेवाइस लाइफ के लिए दिल्ली एनसीआर के 6 पढ़े लिखे युवक लुटेरे बन गए. इनमें से कुछ ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं. इनमें से एक आरोपी मेडिकल स्टोर भी चलाता है. इन लोगों ने कम वक्त में ज्यादा रुपए कमाने के लिए 23 लख रुपए की लूट की प्लानिंग कर ली. इनकी लूट की घटना को अंजाम देने का कारण महंगे जूते, कपड़े खरीदना और घूमना फिरना था.

दावत पार्टी में बनाई प्लानिंग:आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि ढ़ाई महीने पहले आरोपी तुषार के घर में दावत हुई थी, जहां पर मोंटी नाम का एक लड़का मिला था. आरोपी को जानकारी मिली की पीड़ित व्यापारी मोटी रकम लेकर आवाजाही करता है. आरोपी खुद मेडिकल स्टोर भी चलाता है. गौरव ने पूरी प्लानिंग की और अपने साथ बाकी लोगों को एकत्रित किया. आरोपियों को पता था कि दोपहर 2 बजे के आसपास ही हाईवे काफी खाली हो जाता है, और इसी समय में आवाजाही होती है.

कुछ आरोपियों ने बाइक पर पहले ही स्कूटी का पीछा किया और स्कूटी की फोटो खींचकर बाकी के आरोपियों को भेजी. मौका मिलते ही लूटपाट की वारदात अंजाम दिया गया. डीसीपी ने मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और जानकारी मिली कि आरोपियों ने रुपए के बंटवारे के बाद दो पुराने मोबाइल फोन खरीदे थे और घूमने के लिए निकल गए थे. इनमें कुछ आरोपी ग्रेजुएशन कर रहे हैं और कुछ ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं. इनमें से कुछ आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगे की जांच में जुटी पुलिस: डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया था उसे भी वारदात अंजाम देने के लिए अवैध रूप से खरीदा गया था. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं. इनमें से कुछ आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं और बाकी के ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के रहने वाले हैं. गाजियाबाद में 21 अगस्त को विजयनगर इलाके में हाईवे पर पिस्तौल दिखाकर एक भैंस कारोबारी से 23 लाख रुपए लूट लिए गए थे.

इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 6 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से तीन ने व्यापारी का पीछा किया था और बाकि 3 ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था. स्कूटी और रुपए का बैग लूटने के बाद कुछ दूरी पर स्कूटी को छोड़ दिया गया था. उसके बाद सभी ने आपस में रुपयों का बंटवारा कर लिया था.

ये भी पढ़ें:भैंस कारोबारी से 23 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े वारदात के बाद लोगों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details