नई दिल्ली: शाहदरा जिले की दो थानों की टीम ने अलग-अलग मामले में शामिल एक नाबालिग सहित 3 स्नैचर को पकड़ा है. गिरफ्तार झपटमारों के पास से छीने गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 17 जनवरी को शिकायतकर्ता रवि शर्मा लोनी रोड के पास मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, तभी दोपहिया वाहन पर एक लड़का पीछे से आया और उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया लिया.
शिकायत पर शाहदरा में मामला दर्ज किया गया. एक पुलिस टीम ने जांच शुरू की. छीने गए फोन को ट्रैक किया गया और उपयोगकर्ता की पहचान शमशाद अहमद के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से छीना गया फोन बरामद कर लिया गया. शमशाद पेशे से ड्राइवर है और वह पहले किसी भी मामले में शामिल नहीं पाया गया है.
डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रीति ने बताया कि 17 फरवरी को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पप्पू डेयरी के पास जनता फ्लैट्स से आ रही थी, तभी अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर नंद नगरी की ओर भाग गए. जीटीबी एनक्लेव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच करते हुए 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और झपटमारों के भागने के रास्तों का पता लगाया गया. फुटेज के आगे के विश्लेषण में बाइक का पंजीकरण नंबर आंशिक रूप से दिखाई पड़ा.
ये भी पढे़ंः 9 Fraudsters Arrested: प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 9 गिरफ्तार
उसके बाद टीम ने उसी सीरीज के कुछ नंबरों पर काम किया और आखिरकार बाइक नंबर की पहचान यूपी-14ईएस-5327 स्प्लेंडर के रूप में की. उसके बाद टीम ने बाइक के मालिक के दिए गए पते पर छापा मारा. पूछताछ के दौरान मालिक संतोष कुमार ने बताया कि उसकी बाइक 16 फरवरी, 2023 को सेवाधाम रोड नेवल किंग बैंक्वेट हॉल लोनी से चोरी हुई थी.
इस बीच टीम तकनीकी निगरानी के माध्यम से छीने गए फोन को ट्रैक करने में सफल रही और उपयोगकर्ता की पहचान बादल सिंह के रूप में की और बाद में उसे पकड़ लिया. यूजर ने कहा कि उसने शिवम और तुषार नाम के दो लड़कों से मोबाइल खरीदा है, लेकिन उन्होंने उसे मोबाइल बिल नहीं दिया, इसलिए उसने कुछ दिनों के बाद उन्हें फोन वापस कर दिया. उसकी निशानदेही पर आरोपी व्यक्तियों को प्रताप नगर के पार्किंग क्षेत्र के पास से पकड़ा गया.
शुरुआत में वे इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए, तो वे टूट गए और मोबाइल स्नैचिंग में अपनी भागीदारी स्वीकार कर ली. छीना गया फोन उसके नाबालिग साथी के कब्जे से बरामद किया गया. शिवम के पास से एक अन्य फोन भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi PC : राहुल बोले, 'अडाणी मुद्दे पर पीएम डरे हुए हैं, मुझे नहीं लगता सदन में मुझे बोलने दिया जाएगा'