नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बसों में पिक पॉकेटिंग और बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही एंटी नारकोटिक्स ने चोरी के 6 मामलों का खुलासा होने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश और आकाश के रूप में हुई है. दोनों अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं.
साउथ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में बढ़ते अपराध और संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार कार्य कर रही हैं. इसी बीच एक सूचना मिली और सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मोती बाग फ्लाईओवर के पास एक जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के बारे में उनसे पूछा गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जांच करने पर मोबाइल चोरी का पाया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि बसों और बाजार जैसे क्षेत्र में पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देते थे.