नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: फिरौती के लिए अपहरण करने वाले दस हजार के इनामी बदमाश को बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण किया था. पुलिस ने आरोपी के अन्य साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
दरअसल, फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 10,000 रुपए के इनामी फरार सलीमुद्दीन को थाना बीटा 2 पुलिस ने पिंक टॉयलेट के पास से कासना जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी सलीमुद्दीन बुलंदशहर के इस्लामाबाद मोहल्ला साठा थाना कोतवाली का रहने वाला था, जो वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के जलपुरा गांव में सलमानी के मकान में किराए के मकान में रहता था.
थाना बीटा-2 प्रभारी ने बताया कि 21 अगस्त 2022 को अयूब, इमरान, राशिद, पिरु और सलीमुद्दीन ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक से दिलावर और परवेज को अर्टिगा गाड़ी में डालकर उनका अपहरण कर लिया, जिसके बाद उन्होंने फिरौती में ₹5 लाख की मांग की थी. पीड़ित परिवार ने थाना बीटा-2 पुलिस से मामले की शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी. 22 अगस्त 2022 को अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने अयूब, राशिद और इमरान को गिरफ्तार कर लिया. वही अपहृत दिलावर और परवेज को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई अर्टिका कार को भी बरामद कर लिया था, लेकिन उसी समय से आरोपी सलीमुद्दीन फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था.