नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी चलाई जाएगी. इस कॉरिडोर की लंबाई 14.1 किलोमीटर होगी, जिस पर 641.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह पॉड टैक्सी यमुना प्राधिकरण के सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर से होकर गुजरेगी. दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी परियोजना प्रस्तावित है. इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है और प्राधिकरण के पास जमीन उपलब्ध है. पॉड टैक्सी परियोजना से पहले प्राधिकरण के द्वारा जापान, कोरिया और लंदन में संचालित पॉड टैक्सी परियोजना का अध्ययन भी कर लिया गया है.
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी सेक्टर 21 तक पॉड टैक्सी परियोजना प्रस्तावित है. यह यमुना प्राधिकरण के सभी सेक्टरों से गुजरते हुए फिल्म सिटी पहुंचेगी. इस कॉरिडोर की लंबाई 14.1 किलोमीटर की होगी. इसका डीपीआर तैयार कर कर उत्तर प्रदेश सरकार के सामने रखा गया था. साथ ही जापान, कोरिया और लंदन जैसे देशों में संचालित पॉड टैक्सी परियोजना का अध्ययन करने के लिए कहा गया था.
उन्होंने आगे बताया कि शासन के सामने डीपीआर प्रस्तुति के समय कमेटी ने पहले उन देशों का अध्ययन करने के लिए बोला गया जहाँ यह पॉड टैक्सी चल रही है. यमुना प्राधिकरण में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेट लिमिटेड (आईआरपीसीएल) के साथ प्राधिकरण में अधिकारियों की बैठक हुई है, जिसके बाद इसको अप्रूवल के लिए शासन के पास जल्द भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए प्राधिकरण के पास जमीन उपलब्ध है और डीपीआर भी तैयार हो चुका है. शासन से अनुमति मिलते के साथ ही इसपर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा.