दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: जानिए, कड़कड़डूमा में पीएम मोदी क्या-क्या बोले - delhi election

delhi election 2020 pm modi live from karkarduma delhi
PM मोदी live

By

Published : Feb 3, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:54 PM IST

18:32 February 03

शाहीन बाग पर बोले PM

शाहीन बाग पर प्रधानमंत्री का बड़ा बयान

पीएम ने शाहीन बाग को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि सीलमपुर, शाहीनबाग और जामिया में प्रदर्शन कोई संयोग नहीं है बल्कि यह एक प्रयोग है. इसके पीछे राजनीति का ऐसा डिजाइन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है.

17:34 February 03

इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत-पीएम मोदी

दिल्ली और देश के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इस साल के बजट में 4,400 करोड़ रुपए शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए रखे गए हैं. उद्योग के विस्तार का और रोजगार के नए अवसर बनाने का सीधा संबंध आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से है. अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में बनाया जाएगा. इसमें हाईवे, एक्सप्रेसवे, वॉटरवे, मेट्रो रूट, नए एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी.
 

17:28 February 03

GST से हुआ फायदा- पीएम मोदी

GST की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरत की लगभग 99% चीजों पर पहले ही टैक्स कम हो गया है. पहले औसत GST रेट 14.4% था। अब इसे और कम करते हुए 11.8% पर ले आया गया है. इसकी वजह से गरीबों-मध्यम वर्ग के करीब 2 लाख करोड़ रुपये सालाना बच रहे हैं. GST ने व्यापारियों को अनेक तरह के टैक्सों के जाल से बचाया है। GST ने बहुत सारी चुंगियां और चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं. अब हरियाणा या UP सामान भेजना हो या वहां से मंगवाना हो, दिल्ली के व्यापारियों की दिक्कतें कम हुई हैं.

17:24 February 03

'बजट साल ही नहीं इस दशक को दिशा देने वाला'

देश के लोगों को तो लोकपाल मिला लेकिन दिल्ली वाले आज भी लोकपाल का इंतजार कर रहे हैं. इतने बड़े आंदोलन का क्या हुआ. जब नियत सही होती है तभी फैसले लिए जाते हैं. 21वीं सदी में देश का विकास और तेज गति से हो, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था हो, दिल्ली सुरक्षित समृद्ध हो यही प्राथमिकता है.  शनिवार का बजट इस साल ही नहीं इस दशक को दिशा देने वाला है, दिल्ली वालों को लाभ पहुंचाने वाला है. इन्फ्रास्ट्रक्चर एमएसएमई, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी पर बहुत जोर दिया गया. बजट में युवाओं के रोजगार से जुड़े एक बड़े रिफॉर्म का ऐलान. नॉन गजटेड सरकारी परीक्षाओं में अलग अलग परेशानियों से मुक्ति दिलाने का काम. इस नए कदम से युवाओं की बड़ी टेंशन समाप्त होगी.

सरकार की ग्रुप बी और सी की जितनी भर्तियां निकलतीं हैं जहां अलग अलग एग्जाम देने पड़ते हैं. दिल्ली का अलग अलग इलाकों में ऐसे बच्चे तैयारी करते हैं. अब एक ही कॉमन ऑनलाइन एग्जाम से अलग अलग रास्तों पर जा सकते हैं. इसके लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन हुआ हैय
यहां के कारोबारी वर्ग के साथ भाजपा का पुराना और करीबी रिश्ता है. भाजपा का प्रयास रहा है कि यहां के व्यापारियों को आसानी से और जल्दी से लोन मिले. कैश में दिक्कत न हो, इस बार के बजट में एक बड़ा ऐलान. एक करोड़ के टर्नओवर वाले लघु व्यापार वालों को ऑडिट कराना पड़ता था अब इसे 5 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है. वे सरकार का देश के उद्यमियों दिल्ली के लाखों कारोबारी वर्ग पर विश्वास का ही उदाहरण है.

अब न ही दिल्ली और न देश के व्यापारी को सीए ढूंढना पड़ेगा. इनडायरेक्ट टैक्स सेटलमेन्ट पिछले साल शुरू की थी, उसके बाद मांग पर इस बार के बजट में डायरेक्ट टैक्स सेटलमेंट भी ले आए.

17:15 February 03

'84 के सिख नरसंहार में दोषियों को सजा में देरी क्यों'

84 के सिख नरसंहार में दोषियों को सज़ा कितने साल बाद मिली? 34 साल बाद. वायुसेना को नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान कितने साल बाद मिला? 35 साल बाद. बेनामी संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ? 28 साल बाद. शत्रु संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ? 50 साल के बाद. बोडो आंदोलन के समाधान वाला समझौता कितने साल बाद हुआ? 50 साल के बाद. पूर्व सैनिकों को OROP का लाभ कितने साल बाद मिला? 40 साल के बाद.

17:07 February 03

इतना वक्त क्यो लगा ?

CAA से हिंदुओं, सिखों और ईसाईयों को नागरिकता का अधिकार कितने साल बाद मिला? -70 साल बाद। शहीद जवानों के लिए देश में नेशनल वॉर मेमोरियल कितने साल बाद बना? - 50-60 साल बाद के बाद बना: पीएम मोदी

17:05 February 03

विपक्षी कहते है मोदी जी इतनी जल्दी क्या है ?

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर देशभर में चल रहे काम को यहां भी कर पाएंगे. घर मे गैस होगा, पानी होगी सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगीं. 21वीं सदी का भारत नफरत की राजनीति से नहीं विकास की राष्ट्रनीति से चलेगा.  देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि विपक्ष को किसी सरकार से शिकायत है. शिकायत है कि मोदी इतनी जल्दी क्या है, इतनी तेजी से क्यों चल रहे थोड़ा आराम करो. इतनी तेजी से इतने बड़े फैसले क्यों ले रहे हैं. साथियों देश को तेजी से विकास करना है तो उसे दशकों पुरानी समस्याओं और चुनौतियों से मुक्ति पानी ही होगी. घर मे दिवाली के समय और रंग लगाना है तो पुराने को निकालकर फेंकना पड़ता है. पुरानी बुराइयों से मुक्ति लेनी ही पड़ती है. दिल्ली और देश के इसी आदेश पर हम काम कर रहे हैं. मैं थोड़ी झलक दिखाना चाहता हूं कि काम कैसे होता है और तेज गति से क्यों करना पड़ रहा है.

16:57 February 03

AAP काे बदलना जरुरी

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को बदलने के लिए AAP को बदलना जरूरी है. पीएम ने कहा कि जो लोग मौजूदा दौर में सत्ता में हैं वे राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते हैं.

    16:52 February 03

    केजरीवाल ने डाली रूकावट- पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि केजरीवाल ने गरीबों का हक मारा. साथ ही केंद्र की स्कीम लागू नहीं की. पीएम मोदी ने कहा कि देश में तो काम हुआ है लेकिन दिल्ली में काम नहीं हुआ है. पीएम मोदी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की योजना में रूकावट डाली है. एक दर्द बताना चाहता हूं इतना काम हुआ गरीबों को घर मिले लेकिन यहां की सरकार गरीबों को घर नही देना चाहती. दुख होता है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं हो सकी है. दिल्ली में एक भी घर इस सरकार की वजह से नहीं बन पाया. गरीब को पक्का घर होना चाहिए कि नहीं क्या मोदी अगर यह काम करता है तो उस पर राजनीति होनी चाहिए क्या ?

    हर बेघर अपना घर चाहता है, चाहता है कि बच्चों को अच्छे घर मे रखकर जीवन पूर्ण करे. जब तक ये बैठे रहेंगे जब तक दिल्ली में लोगों की भलाई के काम रोकते रहेंगे. क्योंकि वे राजनीति के सिवाय कुछ जानते ही नहीं. 21वीं सदी के दो दशक ऐसे लोगों के हाथ मे गए कि 21वीं सदी नजर नही आ रही. 20 साल बहुत कुछ देखा, बहुत राजनीति झेली, इसलिए दिल्ली में भाजपा का आना जरूरी है.

    16:46 February 03

    कच्ची कॉलोनियों पर बोले पीएम

    पीएम मोदी ने रैली में कहा कि अवैध कॉलोनियों की समस्या हमने समझी और सुलझाई. साथ ही कच्ची कॉलोनी के लोगों को बुलडोजर की चिंता से मुक्ति मिली. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले वादे किए जाते थे अब निभाए जाते थे. 11 फरवरी को एनडीए की सरकार बनेगी तो विकास और तेज होगा.

    16:38 February 03

    पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया

    कड़कड़डूमा में पीएम मोदी बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का मन क्या है, बताने की जरूरत नहीं है.

    15:53 February 03

    मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

    नई दिल्ली: कड़कड़डूमा में प्रधानमंत्री मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंच चुके हैं.

    Last Updated : Feb 3, 2020, 6:54 PM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details