नई दिल्ली/गाजियाबादःसाहिबाबाद से दुहाई का सफर तय करने में निजी वाहन से तकरीबन 35 मिनट का वक्त लगता है. जबकि इसी दूरी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि ऑटो या बस से तय करने में तकरीबन पौने घंटे से एक घंटे का वक्त लगता है. साहिबाबाद से दुबई के बीच रैपिडेक्स की शुरुआत होने के बाद ये दूरी महज 12 मिनट में पूरा हो जाएगी. साहिबाबाद से दुहाई के बीच जल्द रैपिडेक्स का संचालन शुरू हो सकता है. 17 किलोमीटर यह दूरी रैपिडेक्स एक तिहाई से भी कम वक्त में पूरी करेगी.
PM कर सकते हैं उद्घाटन:दिल्ली मेरठ रैपिडेक्स कॉरिडोर का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिडेक्स का संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि साहिबाबाद से दुहाई के बीच प्रायोरिटी सेक्शन पर रैपिड रेल का संचालन बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी महीने साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिडेक्स के संचालन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित कर सकते हैं. हालांकि अभी तक एनसीआरटीसी की तरफ से आधिकारिक रूप से उद्घाटन की तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है.
सीएमआरएस से मिली मंजूरी: चंद रोज पहले मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड पर रैपिडएक्स सेवा के परिचलान को मंजूरी दी थी. पिछले सप्ताह में रेल मंत्रालय ने आरआरटीएस रोलिंग स्टॉक को मंजूरी प्रदान की थी, जिसकी डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा, जबकि परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है, जो रोलिंग स्टॉक की पूर्ण क्षमता है.