दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

India's First Rapid Rail: इसी महीने PM मोदी कर सकते हैं शुभारंभ, 45 मिनट की दूरी 12 मिनट में होगी तय

साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक रैपिडेक्स रेल को पीएम मोदी इसी महीने हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी तक एनसीआरटीसी की तरफ से आधिकारिक रूप से उद्घाटन की तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःसाहिबाबाद से दुहाई का सफर तय करने में निजी वाहन से तकरीबन 35 मिनट का वक्त लगता है. जबकि इसी दूरी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि ऑटो या बस से तय करने में तकरीबन पौने घंटे से एक घंटे का वक्त लगता है. साहिबाबाद से दुबई के बीच रैपिडेक्स की शुरुआत होने के बाद ये दूरी महज 12 मिनट में पूरा हो जाएगी. साहिबाबाद से दुहाई के बीच जल्द रैपिडेक्स का संचालन शुरू हो सकता है. 17 किलोमीटर यह दूरी रैपिडेक्स एक तिहाई से भी कम वक्त में पूरी करेगी.

PM कर सकते हैं उद्घाटन:दिल्ली मेरठ रैपिडेक्स कॉरिडोर का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिडेक्स का संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि साहिबाबाद से दुहाई के बीच प्रायोरिटी सेक्शन पर रैपिड रेल का संचालन बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी महीने साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिडेक्स के संचालन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित कर सकते हैं. हालांकि अभी तक एनसीआरटीसी की तरफ से आधिकारिक रूप से उद्घाटन की तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है.

etv

सीएमआरएस से मिली मंजूरी: चंद रोज पहले मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड पर रैपिडएक्स सेवा के परिचलान को मंजूरी दी थी. पिछले सप्ताह में रेल मंत्रालय ने आरआरटीएस रोलिंग स्टॉक को मंजूरी प्रदान की थी, जिसकी डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा, जबकि परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है, जो रोलिंग स्टॉक की पूर्ण क्षमता है.

17 किमी की दूरी एक तिहाई से कम समय में होगी पूरी.

RapidX का रूट: शुरुआत में साहिबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्रायरिटी सेक्शन पर रैपिडएक्स दौड़ेगी. प्रायरिटी सैक्शन में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, गाजियाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, गुलधर रैपिडएक्स स्टेशन, दुहाई रैपिडएक्स स्टेशन और दुहाई डिपो रैपिडएक्स स्टेशन है.

ये भी पढे़ंः Rapid Rail: पहले चरण में 17 किमी रूट पर छह कोच के साथ चलेगी देश की पहली रैपिड रेल

6 कोच की होगी RapidX:शुरुआत में रैपिडएक्स ट्रेन में कुल 6 एयर कंडीशन कोच होंगे. जिनको बाद में बढ़ाकर 9 कोच तक किया जा सकता है. प्रत्येक ट्रेन सेट में एक प्रीमियम कोच होगा. प्रीमियम कोच में 60 सीटें जबकि स्टैंडर्ड कोच में 70 सीटें होंगी. रैपिडएक्स में सीटिंग और स्टैंडिंग कैपेसिटी को मिलाकर एक बार में 1500 से अधिक लोग सफर कर सकेंगे. रैपिडएक्स में ऑन बोर्ड वाईफाई, मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग, स्ट्रक्चर समेत मरीज को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन ले जाने की सहूलियत आदि मौजूद रहेगी.

वर्ष 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिडेक्स का संचालन होगा.
शुरुआत में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच दौड़ेगी रैपिडेक्स.

ये भी पढ़ेंः Rapid Rail : दिल्ली से मेरठ का सफर 50 मिनट में होगा तय, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

Last Updated : Jul 2, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details