नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनपढ़ है. वह पेशे से प्लंबर है. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान ज्योति नगर निवासी कासिम बताया है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने पानी की मोटर और पानी के मीटर चोरी के पांच मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है.
डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि शाहदरा जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. इसी कड़ी में पेट्रोलिंग टीम गश्त के दौरान जब ज्योति कॉलोनी पहुंची. उन्होंने देखा कि एक लड़का अपने कंधों पर बोरा लेकर पुलिस की ओर तेजी से आ रहा है. एक महिला पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए उसका पीछा कर रही थी. यह देखकर पुलिसकर्मियों ने भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से चार पानी की मीटर, तीन पानी की मोटरेंन, मोटर आई स्क्रू ड्राइवर, पाइप कटर, फिंच, हथौड़ा आदि उपकरण बरामद हुआ है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उनकी इमारत से सभी सामान चुराया है. महिला की शिकायत पर संबंधित धारोओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी कासिम को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक प्लंबर है. वह अलग-अलग ठेकेदार के अधीन काम करता है.