दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ियों ने स्कूल स्टेट में जीते 9 पदक - गाजियाबाद खेल

गाजियाबाद के महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप लगा है. इसमें प्लेयर 'खेलो इंडिया' योजना के अंतर्गत अपना शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार की 'खेलो इंडिया' योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद के महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण लगातार सुचारू रूप से चल रहा है. खेलो इंडिया लीग के तहत वुमेंस जूडो लीग जम्मू कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में महामाया स्पोटर्स स्टेडियम की आकृति मलिक और आंचल ने प्रतिभाग किया, जिसमें आकृति मलिक का टॉप—8 में सिलेक्शन हुआ. स्कूल नेशनल गेम्स अंडर—14 में जतिन ने कांस्य पदक जीता तो वहीं तुषार बंसल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में कांस्य पदक प्राप्त किया.

स्कूल स्टेट में साक्षी, अंशिका, नीरज कश्यप, रिया कश्यप, हर्ष सहित अन्य खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक जीते. केन्द्र सरकार की योजना खेलो इंडिया के तहत हॉकी में इंडिया कैंप के लिए विनोद और गोविन्द नेगी का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी हरियाणा के लिए चयन हुआ. साथ ही तृप्ति राजपूत ने पैरा एथलेक्टिस में कांस्य पदक जीता. सभी विजेता खिलाड़ियों का उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई सहित अन्य प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में होगा रोजगार मेले का आयोजन, हजारों युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार

सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आगरा में आयोजित प्रतियोगिता में अर्जुन मलिक सिल्वर मेडल, शिवम कास्य पदक, अभिनव कास्य पदक जीते. बॉक्सिंग यूथ स्टेट में बरेली में शिवम कुमार सिल्वर मेडल, अभिनव तोमर ने सिल्वर, राहुल शर्मा ने कांस्य पदक और पुर्नदे सिंह सिल्वर मेडल जीता.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की टीम में महामाया स्पोट्स स्टेडियम के 6 खिलाड़ियों रवीन चौधरी, अक्षत शर्मा, नमन डबास, रिंकू, वरूण, साजिद, रोहित (आरक्षित) का चयन हुआ. प्रभारी खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि सभी खिलाड़ी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. मैडल जीतने का यह क्रम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः भारत करेगा पायथियन गेम्स फेस्टिवल 2023 की मेजबानी, 19 से 21 दिसंबर तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details