दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जांबाज पायलट समीर अबरोल का 'राष्ट्रीय' सम्मान के साथ हुआ अंतिम विदाई - sameer

नर्ई दिल्ली/गाजियाबाद: बेंगलुरु में हुए मिराज 2000 विमान क्रैश मामले में मारे गए पायलट समीर अबरोल का गाजियाबाद में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहर के तमाम लोग मौजूद रहे. समीर के बचपन के टीचर भी इस दौरान मौजूद रहे. सभी की आंखें नम थी. पायलट समीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

जांबाज पायलट समीर को अंतिम विदाई

By

Published : Feb 3, 2019, 9:07 PM IST

गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके में समीर अबरोल का घर है, आज सुबह उनकी अंतिम विदाई घर से ही शुर हुई और हिंडन नदी के पास अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंची. तमाम प्रशासनिक अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से समीर को अंतिम विदाई दी.

वायुसेना के अधिकारियों के साथ-साथ सभी ने समीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे और उन्होंने भी समीर को अंतिम विदाई दी. पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ समीर को विदा किया गया.

विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह भी रहे मौजूद

अंतिम विदाई में पहुंचे समीर के स्कूल टीचर्स नम आंखों से उनके स्कूली दिनों का जिक्र करते सुनाई दिए. समीर के टीचर्स ने बताया कि बचपन से ही समीर काफी फोकस रहते थ और उनका सपना था कि वो पायलट बने. वहीं परिवार के करीबी एसपी सिंह का कहना है कि मामले में जांच होनी चाहिए. ये बेहद दुखद है कि एक लापरवाही ने समीर जैसे होनहार पायलट की जान ले ली.

जांबाज पायलट समीर को अंतिम विदाई

समीर को अंतिम विदाई देते समय सब ने उन्हें याद किया और यह कहा कि समीर हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगे.

समीर ने देश का गौरव हमेशा बढ़ाया है उनके स्कूल टीचर्स ने कुछ बातें भी शेयर की. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स में समीर काफी अच्छे थे और स्कूल में कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करते थे. उनका व्यवहार काफी विनम्र था. ऐसे देश भक्ति से लबरेज पायलट को खोने का गम सभी को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details