नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया (Phase 2 police arrested two robbers from Noida) है. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के निम्मी बिहार के पास दो संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोक कर चेक किया तो उनकी बाइक फर्जी पाई गई. बाइक सवार की तलाश ली गई तो उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. गहन पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही बाइक सवार नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अब तक दर्जनों राह चलते लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लूटे गए सामान को औने पौने दामों पर राह चलते लोगों को बेचकर पैसा कमाने का काम करते हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है. इनके कब्जे से एक मोबाइल रेड मी, मोटरसाइकिल स्पेलन्डर, एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो फर्जी नम्बर प्लेटें बरामद हुए हैं. इनकी पहचान नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा निवासी लखपत (19 वर्ष) और विनोद (20 वर्ष) के तौर पर की गई है.