दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा - delhi ncr latest news

गाजियाबाद के एक अस्पताल में व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. Family accused hospital of negligence in treatment, Person died in ghaziabad hospital

person died in ghaziabad hospital
person died in ghaziabad hospital

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 1:13 PM IST

एसीपी रवि प्रकाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. परिजनों का आरोप है की इलाज में गड़बड़ी के कारण व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था.

दरअसल, मामला लोनी बॉर्डर इलाके का है. यहां के गोपाल अस्पताल में सुभाष नामक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. तोड़फोड़ की नौबत देखते हुए अस्पताल की तरफ से पुलिस को फोन किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के चलते सुभाष की मौत हुई. हंगामे से अस्पताल में मौजूद मरीज भी डर गए.

एसीपी रवि प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर इसमें अस्पताल की लापरवाही पाई गई तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सुभाष को 26 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद 29 सितंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. सोमवार को तबियत बिगड़ने पर सुभाष को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर चिकित्सीय लापरवाही के संबंध में जांच के लिए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पत्राचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: तिलक नगर में स्विस महिला की बॉयफ्रेंड ने ही की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने कराला में फायरिंग की घटना में शामिल तीन बदमाशों को दबोचा, पिस्तौल और कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details