नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब उसने पैसे नहीं दिए तो पति ने मौत को गले लगा लिया. लोगों ने बताया कि आखिरी बार उसे पास की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर देखा गया था.
घायल व्यक्ति को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पेशे से कार चालक था. थाना फेज दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि विशेष निर्यात जोन के पास रहने वाला हरेंद्र उर्फ बंसी, शराब पीने का आदी था. मंगलवार देर रात वह घर आकर पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. इसपर उसकी पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.