नई दिल्ली:कूड़ा निस्तारण (Garbage Disposal) को बेहतर करने और लोगों के घरों से कूड़ा उठाने का ठेका पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने मेट्रो वेस्ट कंपनी को दिया है, लेकिन कंपनी ने घरों से कूड़ा उठाने के बजाए सड़कों पर कूड़ेदान (Dustbin) रख दिया है, जिसमें लोग जान पर खेल कर कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं.
जान जोखिम में डालकर फेंकते हैं कूड़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मेट्रो वेस्ट कंपनी (Metro West Company) के कर्मचारी घरों में कूड़ा उठाने नहीं आते हैं. कंपनी की तरफ से मुख्य सड़कों पर कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान (Dustbin) रख दिया गया. लोग जान जोखिम में डालकर इनमें कूड़ा फेंकते हैं. सड़क पर भारी ट्रैफिक के बीच से कूड़ेदान (Dustbin) तक जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-वेस्ट में सीवर सफाई करने में लापरवाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर कूड़ेदान (Dustbin) रखने से जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में कई बार हादसे तक हो चुके हैं. पूर्वी दिल्ली को लालकिला तक जाने वाली मास्टर प्लान रोड पर भी जगह-जगह कूड़ेदान रख दिया गया है.
कंपनी जनता पर थोप रही जिम्मेदारी