दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

East Delhi : भारी ट्रैफिक के बीच में रख दिया कूड़ेदान, कचरा फेंकना हो रहा मुश्किल - कूड़ेदान

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कूड़ा निस्तारण (Garbage Disposal) की व्यवस्था से लोग परेशान हैं. निगम ने जिस कंपनी को कूड़ा उठाने का ठेका दिया, उसने घर-घर जाकर कूड़ा उठाने के बजाय सड़क पर कूड़ेदान (Dustbin) रख दिया है. सड़क पर भारी ट्रैफिक के बीच से कूड़ेदान तक लोगों को जाना पड़ता है.

People upset with the waste disposal system of East Delhi Municipal Corporation
कूड़ेदान

By

Published : Jun 19, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली:कूड़ा निस्तारण (Garbage Disposal) को बेहतर करने और लोगों के घरों से कूड़ा उठाने का ठेका पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने मेट्रो वेस्ट कंपनी को दिया है, लेकिन कंपनी ने घरों से कूड़ा उठाने के बजाए सड़कों पर कूड़ेदान (Dustbin) रख दिया है, जिसमें लोग जान पर खेल कर कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं.

भारी ट्रैफिक के बीच में रख दिया कूड़ेदान



जान जोखिम में डालकर फेंकते हैं कूड़ा

स्थानीय लोगों ने बताया कि मेट्रो वेस्ट कंपनी (Metro West Company) के कर्मचारी घरों में कूड़ा उठाने नहीं आते हैं. कंपनी की तरफ से मुख्य सड़कों पर कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान (Dustbin) रख दिया गया. लोग जान जोखिम में डालकर इनमें कूड़ा फेंकते हैं. सड़क पर भारी ट्रैफिक के बीच से कूड़ेदान (Dustbin) तक जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-वेस्ट में सीवर सफाई करने में लापरवाही


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर कूड़ेदान (Dustbin) रखने से जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में कई बार हादसे तक हो चुके हैं. पूर्वी दिल्ली को लालकिला तक जाने वाली मास्टर प्लान रोड पर भी जगह-जगह कूड़ेदान रख दिया गया है.

कंपनी जनता पर थोप रही जिम्मेदारी

इस मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि मेट्रो वेस्ट कंपनी (Metro West Company) ने अपनी जिम्मेदारी को जनता पर थोपदी है. कंपनी ने टेंडर लेते वक्त कहा था कि वह घर-घर जाकर कूड़ा उठाएगी, लेकिन अब कूड़ेदान रखकर लोगों को कूड़ा डालने का कह रही है. त्यागी ने कहा कि सड़क पर कूड़ेदान रखना हादसे को दावत देना है .

ये भी पढ़ें: संजय कॉलोनी में जलमग्न सड़कें, लोगों के लिए बनी मुसीबत

बीच सड़क से हटाया जाएगा कूड़ेदान

इस मामले को जब ईटीवी भारत की टीम ने मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल (Mayor Shyam Sundar Agarwal) के समक्ष रखा तो मेयर ने माना कि सड़क पर कूड़ेदान रखना ठीक नहीं है. महापौर ने कहा कि सड़कों के बीच रखे गए कूड़ेदान को हटवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मानसून की बारिश के लिए तैयार नहीं टैगोर गार्डन

ABOUT THE AUTHOR

...view details