नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को बुधवार सुबह एक अजीब तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल इस सोसाइटी में सुबह से ही घरेलू गैस की आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को खाना बनाने में असुविधा हुई. इसका असर सबसे अधिक काम पर जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ा. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की शिकायतें मिलने के बाद घरेलू गैस आपूर्ति सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा कि गैस आपूर्ति प्रभावित होने के पीछे कुछ तकनीकी कारण है इंजीनियर काम कर रहे हैं बहुत ही जल्द सेवा शुरू हो जाएगी.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाली शरीन खान के लिए आज का सुबह काफी परेशानियों लेकर आई, जब वह सुबह उठकर ब्रेकफास्ट और लंच बनाने की तैयारी में जुटीं. तभी अचानक गैस की आपूर्ति ठप हो गई, इसके बाद कहीं से कोई जानकारी न मिलने के कारण समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे स्थिति से निपटें. बच्चे को भी बिना लंच के स्कूल भेजना पडा.
ग्रैंड वेस्ट में सोमवार को लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसमें आईजीएल गैस की सप्लाई बंद हो गई और बड़ी-बड़ी सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इस समस्या से काफी परेशानी हुई. लोगों का कहना है कि आईजीएल को ऐसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कोई बैकअप प्लान रखना चाहिए, जिससे समस्या को निपटाया जा सके. फ्लैटों में रहने वाले लोगों का इस समस्या से निजात पाना मुश्किल है. वह पूर्ण रुप से आईजीएल पर ही निर्भर रहते हैं और ऐसी समस्या हो जाने पर उन्हें काफी परेशानी होती है.