दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोकुलपुरी: पिछले 1 साल से रूका गलियों का निर्माण, बरसात में घुसता है घरों में पानी

दिल्ली के गोकुलपुरी में पिछले 1 साल से गलियों के निर्माण न होने से लोग परेशान है. लोगों ने विधायक से कई बार शिकायत की है पर कोई समाधान नहीं हुआ.

People upset due to lack of road construction in Gokulpuri
गलियों में भरता है बरसात का पानी

By

Published : Dec 29, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा के प्रतापनगर में गलियों का निर्माण न होने से लोग परेशान है. लोगों का कहना है पिछले 1 साल से गलियों का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात के समय में यहां पानी भर जाता है. जो लोगों के घरों में घुसता है और लोगों के बर्तन भी पानी में तैरते नजर आते है.

गोकुलपुरी मेें गलियों के निर्माण न होने से लोग परेशान

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
लोगों ने कई बार स्थानीय निगम पार्षद और क्षेत्रीय विधायक से गली की समस्या के समस्या के समाधान के लिए बात की लेकिन दोनों नेताओं ने ही इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. बल्कि विधायक चौधरी फतेह सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दी इसी के चलते इस गली का काम अधर में लटका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details