दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः अफवाहों का शिकार होकर अभी भी आनंद विहार पहुंच रहे लोग - लॉकडाउन

अफवाओं का शिकार होकर अभी भी लोग आनंद विहार बस अड्डा पहुंच रहे हैं. वहीं मौके पर तैनात पुलसकर्मी राहगीरों को वापस भेज देते हैं और दिल्ली के बाहर के लोगों को शेल्टर होम भेज दिया जाता है.

People still reaching Anand Vihar due to rumor of bus train opening during lockdown
मजदूर पलायन

By

Published : May 7, 2020, 4:46 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन के तीसरे दौर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन अभी भी शुरू नहीं हुआ है. इन सबके बीच अफवाओं का बाजार भी गर्म है. सोशल मीडिया में अफवाओं का शिकार होकर रोजाना लोग आंनद विहार बस अड्डे पर पर पहुंच रहें है, जबकि बस अड्डा से बसों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है.

अफवाहों का शिकार होकर अभी भी आनंद विहार पहुंच रहे लोग

झूठी अफवाओं का हो रहे शिकार

झूठी अफवाओं की वजह से रोजाना कई लोग आनंद विहार बस अड्डा पहुंच रहें हैं. इनमें से भी ज्यादातर लोग दिल्ली से सटे राज्यों से यहां पैदल पहुंच रहें हैं. पूछताछ में पता चला कि लोगों को व्हाट्सएप मैसेज सहित अलग-अलग माध्यम से जानकारी मिल रही है कि आनंद विहार बस अड्डे को खोल दिया गया है.

एसएचओ अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आनंद विहार बस अड्डा और आनंद विहार रेल टर्मिनल बंद है. यहां से बस और ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ है. अरुण कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details