नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंदिर हटाए जाने का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. बुधवार तड़के लोगों को जब पता चला कि मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. तभी भारी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह मंदिर को हटाए जाने की कारवाई होनी थी. लेकिन लोगों की भाड़ी को देखते हुए कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है.
पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस जारी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड के भजनपुरा में बनी मंदिर को लेकर पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने बताया था कि मंदिर को सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है. पीडब्ल्यूडी ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से नोटिस जारी कर मंदिर के सामानों को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद उनके द्वारा मंदिर तोड़ने की कार्रवाई की जाती. इसी नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद मंगलवार रात मंदिर पर कार्रवाई की खबर फैल गई. देखते ही देखते देर रात से ही लोग मंदिर के पास जुटने लगे और बुधवार तड़के तक भारी भीड़ वहां जमा हो गई.