नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरा सोसाइटी के लोगों कों बिजली, पानी, सफाई के साथ ही सुरक्षा की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसमें लोगों को सबसे अधिक पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि उसने प्राधिकरण से लेकर जिलाधिकारी तक सभी से अपनी समस्याओं का फरियाद किया लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अब सोसाइटी के लोग आरडब्लूए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. इसको लेकर रविवार को लोगों ने सोसाइटी में बैठक की और इस दौरान प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट भी किया.
पारस टेरा सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या और बढ़ गई है. सोसायटी वालों का कहना है कि जब से यहां का जिम्मा बिल्डर से आरडब्ल्यूए को ट्रांसफर हुआ है, तब से ही सोसाइटी में प्रॉब्लम शुरू हो गई है. ना पानी है, न सफाई ठीक से हो रही है. सिक्योरिटी एजेंसी भी फर्जी तरीके से हायरिंग कर रही है. इनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं. बिना लाइसेंस का एजेंसी चल रही है.
लोगों ने बताया कि इन समस्याओं की शिकायत जिलाधिकारी मनीष वर्मा से भी की गई. वहीं अथॉरिटी में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से पूरे सोसाइटी के लोग परेशान हैं. सोसाइटी में करीब 3000 लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अब लोगों का कहना है कि वे इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं.