नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल को कड़कड़डूमा इलाके में विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मेयर के साथ गाली गलौच भी की और गाड़ी को भी तोड़ने का प्रयास किया. दरअसल कड़कड़डूमा गांव के ढलाव घर में लगाए जा रहे कॉम्पैक्टर का लोग विरोध कर रहे हैं.
कॉम्पैक्टर नहीं लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को गांव के कुछ लोगों ने मेयर से मुलाकात की. जिसके बाद महापौर ने मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बुधवार दोपहर के वक्त मेयर अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने मेयर को घेर लिया और कॉम्पैक्टर नहीं लगाने की मांग करने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने मेयर को ना केवल धमकी दी, बल्कि गाली गलौच भी करते नजर आए.