दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़कड़डूमा गांव में पूर्वी दिल्ली के मेयर का विरोध, लोगों ने की बदसलूकी - श्याम सुंदर अग्रवाल

कड़कड़डूमा गांव के ढलाव घर में लगाए जा रहे कॉम्पैक्टर का लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल का विरोध किया और उनके साथ बदसलूकी की.

misbehaved with Mayor of East Delhi
पूर्वी दिल्ली के साथ बदसलूकी

By

Published : Sep 9, 2021, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल को कड़कड़डूमा इलाके में विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मेयर के साथ गाली गलौच भी की और गाड़ी को भी तोड़ने का प्रयास किया. दरअसल कड़कड़डूमा गांव के ढलाव घर में लगाए जा रहे कॉम्पैक्टर का लोग विरोध कर रहे हैं.

कॉम्पैक्टर नहीं लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को गांव के कुछ लोगों ने मेयर से मुलाकात की. जिसके बाद महापौर ने मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बुधवार दोपहर के वक्त मेयर अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने मेयर को घेर लिया और कॉम्पैक्टर नहीं लगाने की मांग करने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने मेयर को ना केवल धमकी दी, बल्कि गाली गलौच भी करते नजर आए.

पूर्वी दिल्ली के साथ बदसलूकी.

ये भी पढ़ें: सरकार द्वारा रबी फसलों की MSP की घोषणा किसानों के साथ धोखा: राकेश टिकैत

इस मामले में मेयर ने ईटीवी भारत से कहा कि कड़कड़डूमा गांव में सालों पुराना ढलाव घर है, जिसमें गांव के लोगों का कूड़ा जमा होता है. लोगों की सुविधा के लिए ही ढलाव घर में कॉम्पैक्टर लगाया जा रहा है जिसका गांव के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि कॉम्पैक्टर लगाने का आधा काम हो गया है. इसके अलावा क्षेत्र में आसपास कोई दूसरी जगह भी नहीं है जहां इस ढलाव घर को शिफ्ट किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details