दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के लोगों का सीएम केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - केजरीवाल का पुतला भी फूंका

दिल्ली के मयूर विहार में भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही केजरीवाल का पुतला भी फूंका.

बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2019, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में गांधी जयंती के अवसर पर पूर्वांचल मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने साफ सफाई अभियान का आयोजन किया. साथ ही पैदल मार्च कर रहे लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया गया.

बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल मोर्चा के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसका पुतला भी फूंका. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ बयानबाजी बंद करें.

सीएम के बयान पर बोला हमला
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केजरीवाल के उस बयान का हवाला देते हुए कहा जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली में ₹500 लेकर आते हैं और लाखों का इलाज करवा करके यहां के अस्पताल से चले जाते हैं.

इसी बात से नाराज प्रदर्शनकारी ने जमकर केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला भी फूंका. साथ ही लोगों का कहना है कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो कि दिल्ली के उत्थान में अपना भागीदारी रखते हैं, ऐसे में केजरीवाल का इस तरह का बयान शर्मनाक है.

मौके पर पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह मौजूद रहे उन्होंने कहा पूर्वांचल के लोगों का अपमान करना इस बार दिल्ली सरकार को महंगा पड़ जाएगा अगले विधानसभा इलेक्शन में पूर्वांचल के लोग केजरीवाल के खिलाफ वोट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details