नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर स्थित रिवर हाइट सोसाइटी में आवारा कुत्तों से परेशान होकर लोग पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे हैं. धरने के समर्थन में राजनगर एक्सटेंशन की कई सोसाइटी भी साथ खड़ी हो गई हैं. वहीं, धरने का समर्थन करने के लिए साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा मंगलवार को रिवर हाइट सोसाइटी पहुंचें. उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
सुनील शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, जो दिल्ली से कुत्ते को यहां लाते हैं. इस रैकेट में आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं. आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद में अपने कार्यकर्ताओं को एनजीओ के नाम पर स्थापित कर रखा है. यही लोग सोसायटियों में कुत्ते घुसाते हैं और फसाद पैदा करवाते हैं. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि गेट बंद सोसाइटी में कुत्ता कैसे पैदा हो जा रहा है. पालतू कुत्ते घर में नजर आते हैं और आवारा कुत्ते सड़कों पर दिखाई देते हैं. कुछ लोग साजिश के तहत आवारा कुत्तों को गाजियाबाद में छोड़ कर यहां के लोगों को परेशान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के एजेंट जगह-जगह एनजीओ बनाकर बैठे हुए हैं. हर क्षेत्र में एक दो महिलाएं एजेंट के तौर पर काम करती हुई नजर आ जाएंगी.