नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (NH-9) पर गुरुवार को फ्लाईओवर से बस गिरने के हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए थे, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन हादसे में घायलों को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को संयुक्त अस्पताल, एमएमजी अस्पताल और सर्वोदय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से तीन मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अन्य मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे सभी अस्पतालों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार मरीजों के बारे में अपडेट लिया जा रहा है. इनमें से निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का भी प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डसना में भर्ती बिजनौर निवासी आदर्श की स्थिति सही होने पर उसे डिस्चार्ज कराकर परिजन गुरुवार को घर ले गए थे. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए बिजनौर निवासी नईम और सरफराज को जिला एमएमजी अस्पताल से इलाज के लिए जीटीबी हॉस्पिटल दिल्ली रेफर किया गया है. इसके अलावा बिजनौर निवासी खुशनुमा, मेरठ निवासी प्रदीप और नजीबाबाद निवासी रईस की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है, जिनका सर्वोदय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज जारी है.
जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती मरीज
- रविंद्र कुमार, बिजनौर
- लालसा, बिजनौर
- अफशाद, बिजनौर
- तैयब, बिजनौर