नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर में एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी (people injured in collision with uncontrolled car). इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह अनियंत्रित होकर आटा चक्की के पास रैंप पर जा पहुंची. बताया गया कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
आशंका है कि कार चालक नशे में था, जिससे वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया. जहां हादसा हुआ, वहां कई दुकानें हैं और त्योहार के सीजन में यहां पर भीड़ भी काफी ज्यादा है. गाड़ी जब रैंप से जाकर टकराई तो काफी तेज आवाज आई, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.