नई दिल्ली: दशकों से सड़क और सीवर की समस्या झेल रहे गोकुलपुरी विधनसभा के अमर कॉलोनी के लोगों को दो महीने पहले राहत की उम्मीदें उस वक्त जगी जब कॉलोनियों में सड़क और नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन निर्माण कार्य के नाम पर कॉलोनियों की सड़कें उखाड़ कर छोड़ दी गई. इससे लोगों की परेशानियां खत्म होने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ गई है.
पहले लोग किसी तरह से गलियों में चल लेते थे, लेकिन अब चलना भी मुश्किल हो गया है. गलियों में नालियों का निर्माण कार्य को पूरा नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दरअसल, घरों से निकलने वाला गंदा और बदबूदार पानी गलियों में जमा है, जिसकी दुर्गंध से यहां रहने वाले लोग काफी परेशान है. साथ ही यह बीमारियों का भी सबब बन रहा है.
यहां के लोगों ने बताया कि 20 वर्षों से इस कॉलोनी में रहते हैं. तब से क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया. वह लोग किसी तरीके से रह रहे थे. तकरीबन 2 महीने पहले क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उन्हें खुशी हुई, लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर क्षेत्र की कई गलियों को उखाड़ दिया गया. सड़कें नहीं बनाई गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि उखड़ी हुई सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. आए दिन हादसे होते रहते हैं. नालियों का निर्माण कार्य अधूरा है, जिसकी वजह से सड़कों पर सीवर का गंदा बदबूदार पानी जमा रहता है. मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है.
स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत के बावजूद भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें :Road Problem In Delhi: ओल्ड पालम रोड की बदहाली से लोग हो रहे परेशान