नई दिल्ली:देश में नमो भारत रेल सेवा शुरू होने के बाद इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बच्चे हो या बड़े सभी इसमें यात्रा के लिए आ रहे हैं. 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने रैपिड रेल का उद्धाटन किया था. रविवार से इस ट्रेन को आम आदमी के लिए खोला गया है. उद्घाटन के बाद ही गाजियाबाद और आस पास के लोग नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आ रहे हैं.
बच्चों ने की यात्रा: शनिवार को मुरादनगर आईडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दुहाई स्टेशन से गुलधर स्टेशन के बीच की यात्रा की. लगभग 150 बच्चे लाईन बनाकर पूरे अनुशासन, उत्साह और उमंग के साथ दुहाई स्टेशन आए और नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर हाई स्पीड यात्रा का अनुभव किया. स्कूल के बच्चों ने स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर खूब आनंद उठाया. इसके अलावा और कई स्कूलों के बच्चे भी अपने स्कूल के ग्रुप के साथ इन ट्रेनों की यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनुभव उठा रहे हैं.
दूर दराज इलाके से लोग कर रहे यात्रा: एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने के लिए लोग न सिर्फ मुरादनगर जैसे आसपास के इलाके बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से भी आ रहे हैं. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो इन पांचों स्टेशन पर यात्रिओं के लिए परिचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक किया जाता है.